शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013

भारत का भविष्य या भविष्य का भारत


ये मेरे देश की तस्वीर हैं ... जहां मेरा साईं भगवान सोने में लदा बैठा है ... मंदिर, मस्जिदों की उंचाइयां बढ़ रही हैं ... और देश का भविष्य गा रहा है सारे जहां से अच्छा .. हिन्दुस्तान हमारा .... सिर्फ शिकायत मत करो ...बदलाव का हिस्सा बनो..
भारत का भविष्य या भविष्य का भारत 
     एल आर गाँधी 

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा ,
मदरसे पे छत नहीं है ,रौशन है कल हमारा ...
ज़ाहिर है यह एक सरकारी नर्सरी स्कूल है जहाँ भविष्य का भारत तालीम हासिल कर रहा है ...नौनिहाल बाकायदा ड्रेस में हाज़िर हैं और मिस पूरी तल्लीनता से जमींदोज़ दीवार पर टिके खस्ताहाल ब्लैकबोर्ड पर सफेद चाक से बच्चों को उज्जवल भविष्य से रूबरू करवा रहीं हैं ....बच्चो की मासूमियत और मिस के ज़ज्बे को सलाम .
३ ५ लाख के शौचालय में बैठ कर केंद्र के मौन्टेक सिंह जी ने १२ वीं पंच वर्षीय योजना में , देश के हर एक स्कूल को एक-एक जनाना -मरदाना देने का पूरा -पूरा इंतज़ाम किया है . अब केंद्र का बज़ट राज्य सरकार खुर्द बुर्द कर दे तो इसमें बेचारे मन- मौन सिंह या फिर  राजमाता का क्या कसूर है . 
हमारे संस्कारों व् संस्कृति में तालीम  के इन  इदारों को किसी मंदिर ,मस्जिद गुरद्वारे या चर्च से कम नहीं आँका जाता . एक ओर साईं बाबा को सोने के मुकटो से सजाया संवारा जाता है ..नगर- नगर गाँव गाँव मंदिर -मस्जिदों के मीनार नई नई बुलंदियों को छू रहे हैं और ये भ्रष्ट तंत्र से त्रस्त इदारे धुल धूसरित हुए जा रहे है . 
सवा सौ करोड़ के इस देश में  २४ लाख मंदिर,मस्जिद गुरद्वारे व् गिरजाघर हैं जहाँ पर हम हिंदुस्तानी अपने ईष्ट से अपने बच्चो के उज्जवल भविष्य  की दुआ मांगते हैं ... ६ लाख हस्पताल ,क्लिनिक व् डिस्पेंसरियां हैं जहा बीमार  समाज को दरुस्त-तंदरुस्त किया जाता है .. राष्ट्र के भविष्य बच्चो और युवाओं , जो  कुल आबादी का एक तिहाई हैं के लिए मात्र १५  लाख स्कूल कालेज हैं और इनमें ऐसे 'सरकारी आदर्श ' स्कूल भी अनगिनत हैं जहाँ नेहरु जी की पंच वर्षीय योजनाओं की सुख सुविधाओं की ब्यार अभी पहुंचनी बाकी है ....फिर भी २१ वी सदी के 'आदर्श स्कूल 'को सलाम !
    

मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

समाज कल्याण अधिकारी को मिली धमकी

आज मेरे कार्यालय में कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी आये, उनकी एक ही डिमांड थी कि मेरे बाबू, जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में एफ़०आई० आर० कराइ है, के खिलाफ लगाये गए आरोपों को मैं वापस ले लूँ, जैसा कि कुछ अधिकारीयों ने किया है, अन्यथा की स्थिति में खुलेआम चेतावनी थी कि वे पूरे जिले में कर्मचारियों की हड़ताल करा देंगे.
हालांकि उनमे से कुछ लोगों ने मेरी बात सुनकर येही कहा कि ऐसे कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही होनी ही चाहिए. लेकिन उनकी आवाज कुछ धीमी हो गयी थी,
एक व्यक्ति ने गोले बारूद की बात कही, जिस पर मेरे गनर ने रिपोर्ट की कहा, हालांकि यह जानकर कि प्रशासन उनकी हड़ताल पर उनकी ही बात सुनेगा, मैंने गनर से ऐसा करने के लिए मना कर दिया,
सबसे अच्छी बात यह लगी कि अब तक सुना गया है कि गनर साथ छोड़ देते हैं, लेकिन आज मेरे गनर ने दर्शाया कि वो अपने कर्तव्य को निभाते हुए मेरे साथ है.
और सबसे दुखद बात यह लगी कि कर्मचारी संगठन को तथाकथित एक लुटेरे को बचाने के लिए एकजुट होने का समय मिल गया, लेकिन कभी भी अपने कर्तव्यों पर चलने की बात करने का समय नहीं मिला, क्या चोर-चोर मौसेरे भाई (सबके लिए नहीं लेकिन उनके लिए जो निष्पक्ष जांच न चाहकर केवल चाहते हैं कि संजय सिंह चौहान ने भले की कितने ही घोटाले किये हों, पर वो छोड़ दिया जाये, क्यूंकि वह एक सरकारी कर्मचारी है.)
पूर्व के अनुभवों के आधार पर यह माना जा सकता है कि जनपद का प्रशासन उनके दबाव में आकर मेरे ऊपर दबाव बनाएगा कि मैं इस जांच में बहुत कम तथ्य प्रस्तुत करूँ, हालांकि मैं उनके किसी दबाव में नहीं आने वाला हूँ, फिर भी मुझे यह डर होना चाहिए कि यदि मैं ऐसा करता हूँ, तो मेरे शुभचिंतक विशेषतः जैसे Prince Lenin मेरे खिलाफ ही बड़े स्तर पर मोर्चा खोल देंगे.
इससे मेरे ऊपर दवाब बनाने वालों पर भी खुद ही दवाब बनेगा, क्यूंकि यह फेसबुक की पोस्ट उन तक अवश्य पहुँच जाएगी............................................................

समाज कल्याण अधिकारी ने दर्ज कराया मुक़दमा

देखते हैं मामला कहाँ तक लेकर जाता है...................
भदोही 


समाज कल्याण के कर्मचारी पर प्राथमिकी
ज्ञानपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी की तहरीर पर कोतवाली में देर शाम समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ सहायक संजय सिंह चौहान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।जिला समाज कल्याण अधिकारी रिंकू सिंह राही ने थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि आरोपी संजय सिंह चौहान के द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना में बिना आवेदनपत्र आए ही नवीन पेंशन स्वीकृत करा दी गई। तहसील से प्राप्त पात्र लाभार्थियों की सूची के अतिरिक्त अपने स्तर से अतिरिक्त नाम जोड़कर सरकारी धन का गबन किया गया।http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20130416a_004183024&ileft=689&itop=90&zoomRatio=130&AN=20130416a_004183024

बुधवार, 27 फ़रवरी 2013

धृतराष्ट्र के उत्तराधिकारी

धृतराष्ट्र के उत्तराधिकारी

   एल आर गाँधी

आज हस्तिनापुर उदास है ...उदास है गंगा पुत्र भीष्म  के लिए ..भीष्म की हस्तिनापुर के  प्रति समर्पित प्रतिज्ञाओं के लिए ...धर्म युद्ध में गंगा पुत्र के अधर्म का साथ देने के लिए ... बाण - शय्या पर पड़े भीष्म भी उदास हैं ..अपनी उन प्रतिज्ञाओं के लिए जो उन्होंने भारतवर्ष की मूल अवधारनाओं के विपरीत मात्र हस्तिनापुर के सिंहासन पर आरूढ़ अंधे .... धृतराष्ट्र  के प्रति लीं और ' भरत ' के प्रजापालक सिधान्तों को भुला दिया ...
पितामहा के समक्ष सम्राट 'भरत ' मानो प्रकट रूप में पूछ रहे हों ... पितामहा यदि आप ने धर्म का साथ दिया होता और राष्ट्र प्रेम को अपने राज प्रेम से प्राथमिकता दी होती तो आज मेरे भारतवर्ष की यह दुर्गति कदापि न हुई होती ....अपने राष्ट्र प्रेम के कारन ही तो मैंने अपने नौं पुत्रो में से किसी को भी राष्ट्र के प्रजाजन के हित में अपना उत्तराधिकारी मनोनीत नहीं किया ...प्रचलित प्रथा के  अंतर्गत , अपने जयेष्ट पुत्र को राज सिंहासन पर बिठाने के निर्णय ने जब मेरी बुद्धि  और मन में अंतर्द्वंध मचाया तो मैं महर्षि कन्व के आश्रय में गया उन्होंने मेरे मन और बुद्धि के द्वंध का निराकरण किया ...तब मुझे ज्ञान हुआ की कोई भी राजा अपनी प्रजा और राष्ट्र  से बड़ा नहीं होता ...राजा का  धर्म है अपनी प्रजा की रक्षा करना और ऐसे समर्थ पुरुष को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त करे जो अपने राष्ट्र और प्रजा के साथ न्याय करे और उनकी रक्षा करे .... मैंने राष्ट्र हित में अपने पुत्रों का मोह त्याग कर भारद्वाज पुत्र युद्धमन्यु को अपना उत्तराधिकारी चुन लिया ....मेरा चुनाव उचित सिद्ध हुआ ...धरम् युद्ध में युद्धमन्यु  ने धरम का साथ दिया और पांडवों की विजय में महत्त्वपूर्ण योगदान  भी दिया ......
 
हस्तिनापुर पुन: आज राष्ट्र प्रेम और राज भक्ति के दोराहे पर खड़ा है ....असंख्य राष्ट्र भक्तों की महान कुर्बानियों के उपरान्त जब देश आजाद हुआ तो हमारे संविधान्वेताओं ने आज़ाद देश को भारत के प्रथम जनतंत्र जनक 'सम्राट भरत 'के नाम पर भारतवर्ष नाम दिया ...संविधान के प्रथम पृष्ट पर 'इण्डिया दैट इज भारत 'इस का प्रमाण है. वैसे तो आजादी के तुरंत बाद ही भरत की योग्य उत्तराधिकारी के चयन की विचारधारा को 'तिलांजलि दे दी गई ,जब बहुमत की अवहेलना करते हुए गाँधी जी की पसंद को राष्ट्र का उत्तराधिकारी बना दिया गया ....तभी से देश  पर  ' धृतराष्ट्र वादी ' अंधी उत्तराधिकार प्रथा छाई है. राष्ट्र की प्रजा को केंद्र में ही नहीं अब तो अधिकाँश राज्यों में भी 'परिवार' से अपना 'उत्तराधिकारी' चुनने का एक मात्र विकल्प उपलब्ध है. केंद्र में यदि गाँधी का दिया एक परिवार 'राज्भाक्तो' की आस्था का केंद्र है तो राज्यों में अपने -अपने परिवारों की ताजपोशी में राजभक्तों के 'गिरोह ' सक्रीय हैं . मकसद भी सभी का एक ही है ...अपने 'आका' को सत्ता में बनाए रखना और देश की जनता और संसाधनों को दोनों हाथों से खूब लूटना ....जिस प्रकार आज़ादी से पहले रियासती रजवाड़े अपनी- अपनी सत्ता के नशे में चूर दिल्ली -दरबार को चुनौती देने से नहीं चूकते  थे ...आज लगभग  वही  हाल क्षेत्रीय दलों के समक्ष केंद्र का है ...सत्ता पर काबिज़ धृतराष्ट्रों  को परिवार और दुर्योधन के अतिरिक्त कुछ दिखाई ही नहीं देता ....... गाँधी का बोया बीज आज वट वृक्ष का रूप ले गया है ...इसकी कीमत तो राष्ट्र को और इसकी प्रजा को ही चुकानी पड़ेगी ...
भारत को फिर  से किसी 'भरत ' की तलाश है जो राष्ट्र को उपयुक्त योग्य उत्तराधिकारी  प्रदान करे ...जय भारत .











रविवार, 10 फ़रवरी 2013

शशि-धरा का लुका-छिपी महोत्सव एल. आर. गाँधी





शशि- धरा की लुक्का छिपी का महोत्सव है आज . महोत्सव का श्रीगणेश सांय ६.१५ बजे और समापन ९.४८ पर होगा . विश्व के प्राचीनतम प्रेमी इस महोत्सव के मुख्य पात्र हैं. अबकी शशि छिपेंगे और  धरा सदैव की भांति ढूँढेंगी .... रवि ने मंच सञ्चालन का जिम्मा सम्हाल लिया है. पिछले कई दिनों से 'विधु' छिपने की रिहर्सल में मशगूल हैं .. जब देखो धुंध में लुका-छिपी के खेल में व्यस्त हैं  और धरा भी धुंध में धुंधलाई आँखों से निशा में दूर तक अपने सखा 'इंदु' को देखती है ...मानो जांच रही हो ..अबकी कहाँ छिपेगा ? फिर भूल गई की उसका यह सदियों पुराना अनुज -सखा तो सदैव उसके आँचल में ही आ छिपता .    लो ' निशापति' छिप गए और धरा दबे पाँव अपने नन्हे चिर-सखा  को ढूँढने निकल पड़ी. अपनी प्रियसी और उसके सखा के बीच के इस लुकाछिपी के खेल को 'रवि' चुपचाप निहार रहे हैं. 
सदियों से शशि  धरा-दिनकर के सृष्टि सम्भोग के प्रत्यक्ष -द्रष्टा रहे  हैं. निशापति के जाते ही दिनकर अपनी प्रियतमा को अपने आगोश में ले कर 'चिर सौभाग्यवती' भव का आशीर्वाद देते हुए ,अपनी प्रचंड किरणों से काम-क्रीडा में मस्त हो जाते हैं. रात होते ही   निशापति थकी- हारी धरा को अपनी शीतल किरणों की चादर ओढा कर , अपने सखा धर्म का निर्वाह कर,  मात्र ठंडी आहें भरने के सिवा और कर भी क्या सकते हैं.  अपने मित्रवत प्रेम के इज़हार का इस साल 'इंदु' के पास आज यह दूसरा अवसर है. आज तो बस बता ही देंगे धरा को की वह किस कदर उसे बे-इन्तेहा प्यार करते हैं. लो शशि पूर्णतय छिप गए  और धरा ढूंढ रही  है ...शशि ने धरा को 'हीरे की अंगूठी ' दिखाई ..धरा अचरज में पड़ गई और शशि झेंप गए और शर्म से मुंह लाल हो गया  . शशि ने आनन फानन में 'फ्रेंडशिप बैंड' भेंट किया और धरा ने अपने चिर-सखा की यह भेंट स्वीकार  कर राहत की सांस ली. रवि अपनी प्रियतमा के पतिव्रता आचरण पर भाव विभोर हो गए . इसके साथ ही लुका छिपी का विश्व समारोह सम्पूर्ण हुआ .
विज्ञानिक अपनी खुर्दबीने लिए इस महोत्सव से पृथ्वीलोक पर होने वाले 'अच्छे-बुरे प्रभावों की समीक्षा में व्यस्त हैं  और धर्म भीरु हिन्दू ग्रहण से होने वाले दुष्प्रभावो को सोच का त्रस्त हैं. हमारी धर्म परायण श्रीमती जी ने सभी खाद्य- वस्तुओं में 'खुशा' का तिनका टिका दिया है. इसे कहते हैं डूबते को तिनके का सहारा . मंदिर के पंडित जी ने श्रीमती जी को आगाह कर दिया था कि आज शाम को मंदिरों के किवाड़ बंद रहेंगे . इस लिए देवीजी आज के देव दर्शन ग्रहण से पूर्व ही कर आयीं. ज्योतिविद धर्मभीरु आस्तिकों  को चन्द्र ग्रहण से होने वाले दुश परिणामों से जागरूक करते हुए 'दान-पुन्य' के अमोघ अस्त्रों से अवगत करवा कर 'चांदी' कूटने में व्यस्त हैं . हम तो भई सोमरस  की चुस्कियों संग , सृष्टि के प्राचीनतम प्रेमियों के इस लुकाछिपी महोत्सव को निहारने में मस्त हैं.  निशापति का यह शर्म से लाल हुआ मुखारविंद सिर्फ और सिर्फ आज के इस महोत्सव में ही देखने को मिलता है , जब 'इंदु' अपनी  ही इज़हार ए मुहब्बाद से शर्मसार हुए शवेत  से सुर्ख  हो जाते हैं.
यथार्थ के पक्षधर खगोलविद या फिर ईष्ट अनीष्ट की शंकाओं में डूबे ज्योतिषशास्त्री इस महोत्सव के प्रेम प्रसंग को क्या समझें ? 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...