मंगलवार, 16 सितंबर 2014

अमेठी राजघराने में विवाद के बाद आज साँसद डॉ संजय सिंह ने पत्रकारों बातचीत करते हुए अमेठी में रविवार को हुई हिंशा के लिए अपने पुत्र अनंत विक्रम सिंह को जिम्मेदार ठहराया है,उन्होंने आज भूपति भवन में कहा की वह अपनी पहली पत्नी गरिमा सिंह को पिछले 25 वर्षो से नहीं जानते।उन्होंने कहा की गरिमा सिंह चल-अचल संपत्ति की लालच में अनंत विक्रम सिंह को भड़का दिया है । उन्होंने कहा की उन्होंने अमीता सिंह से विवाह पारिवारिक रजामंदी से ही किया था उन्होंने बताया की 20 सालो तक जब अनंत ने मेरे से ही नहीं बल्कि अमीता से भी माँ बेटे का रिस्ता कायम रहा ,अनंत की नौकरी के दौरान भी कही कोई बिभेद नहीं हुआ। उन्होंने कहा की वह अपने घर में आना चाहते थे उन्हें चन्द्र लोगो के द्वारा रोक जा रहा था,जिसके कारण उन्हें शासन व् प्रशासन की मदद लेनी पड़ी। प्रशासन को कानून व्यवस्था सँभालने में जनता के सख्ती से पड़ा जिसके कारण निर्दोष लोग भी पुलिस कार्यवाही के शिकार हुए है उसके लिए वह खेद व्यक्त करते है । उन्होंने कहा की हिंशा में मारे गए सिपाही विजय मिश्रा की मौत उन्हें गहरा दुःख है । उधर दूसरी ओर उनके पुत्र अनंत विक्रम सिंह ने रविवार को अमेठी में हिंशा व् सिपाही की हत्या के लिए अपने पिता संजय सिंह व् अमीता सिंह को जिम्मेदार ठहराया है ,उन्होंने कहा की बैडमिंटन खिलाडी सैय्यद मोदी हत्या की जांच पुनः करने की मांग की है,उन्होंने कहा की हत्या कांड के दोषी संजय सिंह व् अमीता मोदी को साक्ष्यों के आभाव में बरी कर दिया गया था । उनकी माँ गरिमा सिंह ने कांग्रेस व् भाजपा के शीर्ष नेताओ से सैय्यद मोदी हत्या सी बी आई जांच करने की है । अमेठी में रामनगर के आस पास पुलिस ने आज भी कहर बरपाया ग्रामीण अपने घरो को छोड़ कर पलायन कर गए है । पुलिस के तांडव से स्कूली बच्चो ने स्कूल जाना ही बंद कर दिया है वही गाव में पुलिस के जवानो के द्वारा मवेसिओ को खोल देने की सूचनाये भी मिल रही है।आस पास के दर्जन भर गावो में कर्फ्यू जैसा माहौल कायम है । 16 सितम्बर 14 दर्शन साहू

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...