बुधवार, 7 सितंबर 2011

Dil ko har waqut tasalli ka guma hota hai

Mitron,
"Dil ko har waqut tasalli ka guma hota hai
Dard hota hai par jane kahan hota hai
Aap kyon poochhate ho dard ki halat mujhse
Ek jagah ho to bata doon ki kahan hota hai"

"Ye na poochho ki kis kis ne dhokhe diye
Varna apno ke chehre utar jayenge"

Kya hum visangatiyon me apni javabdehi sweekar karte hain? Yadi Haan
to saajhi takat banakar badlao me apni javabdehi sunischit ki
jaye.Yehi rasta ho sakta hai anyatha sach yehi hai ki yeh blgger aur
net ki duniya shoshit janon ki bahusankhya logon ki pahuch se koson
door hai.
Prayas ki sarahna karta hoon par aur koshishon ke liye rastey hum
banayen iski jaroorat hai.
VKRAI

--
V.K. RAI
Centre For Environment And Rural Technology (CERT)
MIG-2/51, BIDA Colony, Jamunipur,
Bhadohi, Sant Ravidas Nagar, (U.P.)
Mobile- 09415360040

रविवार, 4 सितंबर 2011

ऑफिसर सुर्वे के काम देनेके लिए पैसे मंगाते है-

प्रियजनों,
मै बिमा SURVEYOR का काम करता हु. लेकिन भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है
के इन्सुरेंस के ऑफिसर सर्वे के काम देनेके लिए पैसे मंगाते है लेकिन मै
पारदर्शक और स्वच्छ काम करता हु इसलिए मै पैसे किसीसे लेता भी नहीं
और किसीको पैसे देता भी नहीं. इसलिए ये लोग मुझे काम नहीं देते. मैंने IRDA
फिनांस मिनिस्ट्री तक COMPLAINT की लेकिन कोई भी जबाब १५-२० REMINDERS
के बाद भी नहीं मिला. अब दोस्तों मुझे ये बताओ क्या करना चाहिए.

अविनाश चान्द्सरकर ,
बिमा सर्वेक्षक ,धुले -महाराष्ट्र.
मो.नो.०९४२३९७९३४०

शनिवार, 3 सितंबर 2011

नवजात मृत्यु दर - कोई चिंता नहीं.

L.R Gandhi
gandhilr1948@gmail.com
to prawakta, janokti, kranti4people, me
show details 10:08 PM (23 hours ago)

एल. आर. गाँधी

आंध्र प्रदेश के कुर्नूर के हस्पताल में बदइन्तजामी के चलते पिछले ४८ घंटे में ११ नवजात मौत के आगोश में समा गए. मुख्यमंत्री ने जांच बिठा दी तो हस्पताल अधिकारिओं ने इस बात से इनकार किया कि बचों की मौत का कारन वेंटीलेटर में आक्सीज़न का न होना था. देश की सेहत के ठेकेदार केन्द्रीय सेहत मंत्री ने फरमा दिया की चिंता की कोई बात नहीं. अब नबी के गुलाम जी आज़ाद फरमा रहे हैं कि चिंता की कोई बात नहीं... तो मानना ही पड़ेगा भई !
नवजात शिशु मृत्यु दर में हम विश्व में नंबर वन हैं और हर साल ९ लाख बच्चे पैदा होते ही मृत्यु की गोद में समा जाते हैं .....सचमुच चिंता की कोई बात नहीं.. चलो इसी बहाने किसी क्षेत्र में तो हम नंबर वन हैं. !!! फिर भी हम संतोष कर सकते हैं कि पिछले दो दशक में यह मृत्यु दर ३३% कम हुई है. विश्व में हर साल ३.३. मिलियन नवजात शिशु अकाल मृत्यु को प्राप्त होते हैं और इन में से आधे - भारत, नाईजेरिया ,पाकिस्तान ,चीन और कांगो के हैं. पछले दो दशक में मृत्यु दर में २८% की कमी आई है. और यह ४.६ मिलियन से घट कर ३.३. मिलियन रह गई है. नवजात शिशु मृत्यु दर उक्त पांच देशों में सर्वाधिक होने का मुख्य कारन अधिक जनसँख्या तो है ही वहीँ भारत जैसे देश में इन मौतों का मुख्य कारन बिमारियों से बचाव की मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव साथ साथ देश की बहुत बढ़ी आबादी तक स्वच्छ पेय जल पहुँचाने में हमारी सरकार की नाकामी भी है. चीन ने तो फिर भी अपनी जनसँख्या पर प्रभावशाली ढंग से अंकुश लगा लिया है. मगर हमारे सेकुलर शैतान वोट बैंक की चिंता के चलते ... बढती आबादी से बिलकुल भी चिंतित नहीं हैं. फिर नवजात शिशु अपने प्रथम चार सप्ताह पूरे होते होते परलोक सिधार जाए तो आजाद साहेब के लिए चिंता की बात हो भी कैसे सकती है .. क्योंकि यह भी तो परिवार नियोजन की एक परोक्ष योजना ही हुई न ?

शुक्रवार, 2 सितंबर 2011

घोटालो का सिलसिला कब रुकेगा


भदोही _मनरेगा में घोटालो का सिलसिला रुकने का नाम ही ले रहा है ! सोनभद्र के बाद अब भदोही में भी लाखो का घोटाला सामने आया है ! यहाँ के पुरेगुलाब गाँव में बिना कार्य कराये ही कई लाख रूपये अवमुक्त कर दिए गए ! जब जिले के अधिकारियो ने निरक्षण किया तो जो कार्य कागजो दिखाए गए वह जमीनी पर नही दिखे ! मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन जाँच में जुट गया है !
भदोही जिले के ज्ञानपुर ब्लाक का पुरेगुलाब गाँव जहाँ मनरेगा के तहत लाखो का काम सिर्फ कागजो पर ही कर दिया गया लेकिन जब अधिकारियो ने मौके का निरीक्षण किया तो जमीनी हकीगत कुछ और दिखी ! यहाँ नाली ,पौध रोपण ,कच्चा रोड का काम सिर्फ कागजो पर दिखा ! एक शिकायत के बाद जिला परियोजना अधिकारी ने गाँव का निरीक्षण किया ! यहाँ तीन लाख पच्चास हजार रुपयों का हेर फेर किया गया ! लेकिन जब ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी को मौके पर बुलाया गया तो वह नही आये मामले की गंभीरता को देखते दोनों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया गया है ! वही अधिकारियो का कहना है की जो भी दोषी है उसके खिलाफ सक्त से सक्त कार्यवाही की जाएगी ! इस तरह के घोटलो से यह तो साफ़ है की लगभग सभी क्षेत्रो में भ्रष्ट्राचार अपनी जड़े जमा चुका है ! और विकास कार्य भी इससे अछूते नही है !
दिनेश पटेल
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...