शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013

भारत का भविष्य या भविष्य का भारत


ये मेरे देश की तस्वीर हैं ... जहां मेरा साईं भगवान सोने में लदा बैठा है ... मंदिर, मस्जिदों की उंचाइयां बढ़ रही हैं ... और देश का भविष्य गा रहा है सारे जहां से अच्छा .. हिन्दुस्तान हमारा .... सिर्फ शिकायत मत करो ...बदलाव का हिस्सा बनो..
भारत का भविष्य या भविष्य का भारत 
     एल आर गाँधी 

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा ,
मदरसे पे छत नहीं है ,रौशन है कल हमारा ...
ज़ाहिर है यह एक सरकारी नर्सरी स्कूल है जहाँ भविष्य का भारत तालीम हासिल कर रहा है ...नौनिहाल बाकायदा ड्रेस में हाज़िर हैं और मिस पूरी तल्लीनता से जमींदोज़ दीवार पर टिके खस्ताहाल ब्लैकबोर्ड पर सफेद चाक से बच्चों को उज्जवल भविष्य से रूबरू करवा रहीं हैं ....बच्चो की मासूमियत और मिस के ज़ज्बे को सलाम .
३ ५ लाख के शौचालय में बैठ कर केंद्र के मौन्टेक सिंह जी ने १२ वीं पंच वर्षीय योजना में , देश के हर एक स्कूल को एक-एक जनाना -मरदाना देने का पूरा -पूरा इंतज़ाम किया है . अब केंद्र का बज़ट राज्य सरकार खुर्द बुर्द कर दे तो इसमें बेचारे मन- मौन सिंह या फिर  राजमाता का क्या कसूर है . 
हमारे संस्कारों व् संस्कृति में तालीम  के इन  इदारों को किसी मंदिर ,मस्जिद गुरद्वारे या चर्च से कम नहीं आँका जाता . एक ओर साईं बाबा को सोने के मुकटो से सजाया संवारा जाता है ..नगर- नगर गाँव गाँव मंदिर -मस्जिदों के मीनार नई नई बुलंदियों को छू रहे हैं और ये भ्रष्ट तंत्र से त्रस्त इदारे धुल धूसरित हुए जा रहे है . 
सवा सौ करोड़ के इस देश में  २४ लाख मंदिर,मस्जिद गुरद्वारे व् गिरजाघर हैं जहाँ पर हम हिंदुस्तानी अपने ईष्ट से अपने बच्चो के उज्जवल भविष्य  की दुआ मांगते हैं ... ६ लाख हस्पताल ,क्लिनिक व् डिस्पेंसरियां हैं जहा बीमार  समाज को दरुस्त-तंदरुस्त किया जाता है .. राष्ट्र के भविष्य बच्चो और युवाओं , जो  कुल आबादी का एक तिहाई हैं के लिए मात्र १५  लाख स्कूल कालेज हैं और इनमें ऐसे 'सरकारी आदर्श ' स्कूल भी अनगिनत हैं जहाँ नेहरु जी की पंच वर्षीय योजनाओं की सुख सुविधाओं की ब्यार अभी पहुंचनी बाकी है ....फिर भी २१ वी सदी के 'आदर्श स्कूल 'को सलाम !
    

मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

समाज कल्याण अधिकारी को मिली धमकी

आज मेरे कार्यालय में कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी आये, उनकी एक ही डिमांड थी कि मेरे बाबू, जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में एफ़०आई० आर० कराइ है, के खिलाफ लगाये गए आरोपों को मैं वापस ले लूँ, जैसा कि कुछ अधिकारीयों ने किया है, अन्यथा की स्थिति में खुलेआम चेतावनी थी कि वे पूरे जिले में कर्मचारियों की हड़ताल करा देंगे.
हालांकि उनमे से कुछ लोगों ने मेरी बात सुनकर येही कहा कि ऐसे कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही होनी ही चाहिए. लेकिन उनकी आवाज कुछ धीमी हो गयी थी,
एक व्यक्ति ने गोले बारूद की बात कही, जिस पर मेरे गनर ने रिपोर्ट की कहा, हालांकि यह जानकर कि प्रशासन उनकी हड़ताल पर उनकी ही बात सुनेगा, मैंने गनर से ऐसा करने के लिए मना कर दिया,
सबसे अच्छी बात यह लगी कि अब तक सुना गया है कि गनर साथ छोड़ देते हैं, लेकिन आज मेरे गनर ने दर्शाया कि वो अपने कर्तव्य को निभाते हुए मेरे साथ है.
और सबसे दुखद बात यह लगी कि कर्मचारी संगठन को तथाकथित एक लुटेरे को बचाने के लिए एकजुट होने का समय मिल गया, लेकिन कभी भी अपने कर्तव्यों पर चलने की बात करने का समय नहीं मिला, क्या चोर-चोर मौसेरे भाई (सबके लिए नहीं लेकिन उनके लिए जो निष्पक्ष जांच न चाहकर केवल चाहते हैं कि संजय सिंह चौहान ने भले की कितने ही घोटाले किये हों, पर वो छोड़ दिया जाये, क्यूंकि वह एक सरकारी कर्मचारी है.)
पूर्व के अनुभवों के आधार पर यह माना जा सकता है कि जनपद का प्रशासन उनके दबाव में आकर मेरे ऊपर दबाव बनाएगा कि मैं इस जांच में बहुत कम तथ्य प्रस्तुत करूँ, हालांकि मैं उनके किसी दबाव में नहीं आने वाला हूँ, फिर भी मुझे यह डर होना चाहिए कि यदि मैं ऐसा करता हूँ, तो मेरे शुभचिंतक विशेषतः जैसे Prince Lenin मेरे खिलाफ ही बड़े स्तर पर मोर्चा खोल देंगे.
इससे मेरे ऊपर दवाब बनाने वालों पर भी खुद ही दवाब बनेगा, क्यूंकि यह फेसबुक की पोस्ट उन तक अवश्य पहुँच जाएगी............................................................

समाज कल्याण अधिकारी ने दर्ज कराया मुक़दमा

देखते हैं मामला कहाँ तक लेकर जाता है...................
भदोही 


समाज कल्याण के कर्मचारी पर प्राथमिकी
ज्ञानपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी की तहरीर पर कोतवाली में देर शाम समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ सहायक संजय सिंह चौहान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।जिला समाज कल्याण अधिकारी रिंकू सिंह राही ने थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि आरोपी संजय सिंह चौहान के द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना में बिना आवेदनपत्र आए ही नवीन पेंशन स्वीकृत करा दी गई। तहसील से प्राप्त पात्र लाभार्थियों की सूची के अतिरिक्त अपने स्तर से अतिरिक्त नाम जोड़कर सरकारी धन का गबन किया गया।http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20130416a_004183024&ileft=689&itop=90&zoomRatio=130&AN=20130416a_004183024
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...