गुरुवार, 25 अगस्त 2011

भ्रष्टाचार खत्म होगा क्योकि नई पीडी की सोच बदल रही है



पिचले कुछ दिनों से मुझे या मेरे जैसे सोचने वालो को बहुत खुसी हो रही है कि लोगो कि भ्रष्टाचार के विषय पर सोच बदल रही है जहाँ आज के पहले लगभग सभी लोग कुछ लोगो को छोड़ कर मै खुद भी उन्ही लगभग लोगो में था जो य सोचते थे कि कुछ भी सुधार कि बाते विशेषकर भ्रष्टाचार को लेकर हमारे देश में हो ही नहीं सकती क्योंकि इस देश के लगभग लोग वही कुछ को छोड़ कर बस मौका मिलने कि देरी है भ्रष्ट है या कहे कि बिना मौका मिले भी जिस जगह है जिस स्तर पर है जितना कर सकने कि क्षमता है भ्रष्टाचार में लिप्त है अब वो चाहे चोरी से बिजली जलाने कि बात हो या फिर ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करना हो आदि ऐसी ही कुछ हमारी हरकते जिसे हम भ्रष्टाचार नहीं मानते आसानी से और बड़े ही दिल खोलकर कर रहे है , भ्रष्टाचार ही तो है अब एक बात और भी सोचने वाली है हम तो भ्रष्ट थे ही या हमारी वो पीडी जो ५० वर्ष के ऊपर कि है वो स्वयं तो इस नकारात्मक सोच वाली थी कि कुछ भी नहीं हो सकता भ्रष्टाचार को लेकर और अपनी युवा पीढ़ी को भी यही पाठ पड़ा दिया कि कुछ भी नहीं हो सकता है लेकिन भला हो बहुत से युवाऔ का जो पाठ पढ़े तो सही पर उसको आत्मसात नहीं किया जिसका एक बहुत ही अच्छा परिणाम है कि वाही आज आन्ना हजारे जी के साथ रामलीला मैदान में दिख रही है , यही वो भी सकारात्मक सोच वाले वुवाओ का जनसैलाब था जब अन्ना जी जेल में थे , यही वो गलत पाठ पढ कर न सीखने वाले देश के भविष्य है जो आज देश के हर शहरों ,गांव ,सड़क मुहल्लो में भ्रष्टाचार के विरुद्ध खड़ा हुआ है इस सोच के साथ कि तश्वीर बदलेगी , भ्रष्टाचार खत्म होगा ........................................................


santosh


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...